Padha Hua yaad kaisey Rakhe ? Yaad kaisey karey ( याद कैसे करें ) पढ़ा हुआ याद कैसे रखें।

स्वागत है दोस्तों आपका आज हम आपको बताने वाले हैं विद्यार्थियों का सबसे बड़ा सवाल याद कैसे करें ( yaad kaisey karey ) बहुत विद्यार्थियों का यह सवाल होता है और साथ ही यह सवाल होता है कि अगर याद कर भी लें तो उसे कई दिनों तक याद कैसे रखें  पढ़ा हुआ याद कैसे रखें ( padha Hua yaad kaisey Rakhe )

Padha Hua yaad kaisey Rakhe

1- Focus ( एकाग्रता )

सभी विद्यार्थियों को यह बात अवश्य ध्यान में रखनी होगी की याद करते समय मन की एकाग्रता को बनाने के लिए यह काम करने पड़ेंगे

1) पहला कार्य जिस समय आप एकाग्रता से पढ़ रहे हो उस समय आपको किसी और विषय में के बारे में नहीं सोचना है नहीं तो आपकी एकाग्रता भंग होगी

2) एक समय में एक ही विषय को पढ़ें और बिल्कुल शांत वातावरण में बैठकर पड़े जिससे आपका पूरा मन उसी एक विषय पर लगेगा और आपको इसका फल निश्चय ही मिलेगा

2- Red Pen का इस्तेमाल याद करने में सहायक

याद कैसे करें इसके लिए सबसे बड़ा और अच्छा समाधान यह है कि आप लिखना शुरु कर दीजिए कुछ बच्चे होते हैं जिनको लिखना भी पसंद नहीं होता लेकिन उन बच्चों के लिए भी समाधान है वह लाल कलम का इस्तेमाल करें क्योंकि लाल कलम से अगर आप लिखोगे और आपका मन भी नहीं है लिखने का तब भी आप उससे काफी देर तक लिख सकते हो एक बार इसका प्रयास अवश्य करें

3- तेज बोल कर याद करना

कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो मन में धीरे-धीरे याद करते हैं कुछ विद्यार्थियों को ऐसे याद नहीं होता है उनको तेज बोलकर याद होता है तो आप याद रखें अगर आपको तेज बोलकर याद करना है तो भी कोई दिक्कत नहीं है आप बिल्कुल अच्छे से याद करें बार-बार उस चीज को पढ़  कर याद करे ! आपको वह चीज याद हो जाएगी और लंबे समय तक याद रहेगी

4) कितना याद हुआ है इसके लिए लिखना आवश्यक

आपने सभी चीजों को ध्यान से अवश्य पड़ा होगा और पढ़ने के बाद आप इसका प्रयोग भी अवश्य करें लेकिन आपको इससे कितना फायदा हुआ है यह चीज कैसे देखेंगे तो इसके लिए आप यह सभी तरीके कीजिए जो आपको कैसे याद करें में Article में बताया गया है और उसके पश्चात आप उन सभी चीजों पर लिख कर देखिए जितना आप लिखोगे उतना आपको याद होगा अपने शिक्षक स्वयं बनिए लिखिए गलती निकालिए और उसके बाद पुनः प्रयास कीजिए

Padha Hua yaad kaisey Rakhe ? BONUS POINTS 

1) अगर आप से याद नहीं होता है तो आप शुरुआत में लिखना शुरू करें और वह भी लाल कलम से लाल कलम से लिखने से आपके अंदर लिखने की जिज्ञासा पैदा होगी

2) आपको याद करना है याद करते समय शांत वातावरण ढूंढे काफी देर तक याद करें शुरुआत में आपको थोड़ा दिक्कत लगेगा लेकिन जैसे ही आप कोशिश करते जाओगे आप के लिए यह सरल होता जाएगा

3) याद कैसे करें और पढ़ा हुआ याद कैसे रखे यह सभी बातें आपको यहां पर बताई गई है आप उनको चेक करने के लिए पहले याद करें उसके बाद लिख कर देखें आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना याद हुआ है

4) बाकी हम आपके साथ बने हुए हैं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हो और आगे आने वाले दिनों में हम आपके लिए एक बहुत ही उपयोगी आर्टिकल आने वाले हैं की हैंड राइटिंग को कैसे सुधारते हैं और इससे कोई लाभ होता है या नहीं बाकी हम आने वाले समय में बात करते हैं।

Direct कुछ पूछना है तोClick Here

Topper kaisey baney - Click here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें