Open Vs Regular College in hindi || Which is Better in Hindi

 

  • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Open Vs Regular College in hindi के बारे में, ज्यादातर विद्यार्थी इस दुविधा का सामना करता है
  • जैसा कि आप सभी जानते हैं 12वीं पास करने के बाद बच्चों के पास दो चुनाव होते हैं या तो वह regular University से आगे की पढ़ाई करें
  • या फिर open University से अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखें, बच्चों के प्रश्न होते हैं
  • कि कैसे पढ़ाई करनी चाहिए ओपन कॉलेज से यह रेगुलर कॉलेज से, साथ ही उनके मन में यह सवाल होता है कि दोनों कॉलेज में से किस की मान्यता ज्यादा होती है
  • आज के इस आर्टिकल में हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे इस टॉपिक से रिलेटेड- Open Vs Regular College in hindi जैसा की आप सभी को पता है इस वाले आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं Open Vs Regular College in hindi लेकिन हमने कुछ दिन पहले आपके लिए एक आर्टिकल लिखा था जिसका नाम है गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं
Open Vs Regular College in hindi

( Open college kya hota hai )

  • बहुत सारे विद्यार्थियों के यह सवाल होते हैं कि ओपन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सकते हैं या नहीं या ओपन कॉलेज की मान्यता होती है कि नहीं
  • तो दोस्तों ओपन कॉलेज का मतलब होता है कि आप रेगुलर कॉलेज नहीं जा रहे
  • जैसे कि रेगुलर कॉलेज के अंदर आपको दैनिक रूप से कॉलेज जाना होता है
  • लेकिन ओपन कॉलेज में आपको दैनिक रूप से कॉलेज जाना अनिवार्य नहीं होता आप चाहो तो सप्ताह में एक बार जा सकते हो लेकिन वह भी अनिवार्य नहीं है
  • ज्यादातर बच्चे वही ओपन कॉलेज से करते हैं जो कॉलेज के साथ- साथ अपना अन्य कोई काम कर रहे हो
  • हो सकता है वह कोई साइड बिजनेस हो या वह साइड से दूसरा कोई कोर्स कर रहे हो
  • ओपन कॉलेज से ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं साथ ही ओपन कॉलेज की डिग्रियां और रेगुलर कॉलेज की डिग्रियां दोनों को समान मान्यता प्राप्त है
  • बहुत सारे बच्चों को ऐसा लगता है कि ओपन कॉलेज की डिग्रियां और रेगुलर कॉलेज की डिग्रियों में अंतर होता है
  • लेकिन मैं आपको साफ-साफ बता दूं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता
  • दोनों कॉलेज की डिग्रियों को समान रूप से समझा जाता है।
  • Note- प्रिया विद्यार्थी ओपन कॉलेज से पढ़ाई करने के लिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि
  • जिस ओपन कॉलेज से आप पढ़ाई कर रहे हो वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए जैसे कि IGNOU, SOL को ओपन से पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

( Regular college kya hota hai )

  • रेगुलर कॉलेज के बारे में हम सभी को पहले से भी कई सारी चीजें ज्ञात है
  • जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है रेगुलर कॉलेज में वैसे ही पढ़ाई की व्यवस्था होती है जैसे कि स्कूल में होती थी
  • इसमें भी स्कूल की तरह आपको प्रतिदिन कॉलेज जाना होगा साथ ही टाइम टेबल के हिसाब से आपको पुस्तकें ले जानी होगी
  • रेगुलर कॉलेज के अंदर प्रतिदिन जाना जरूरी होता है क्योंकि रेगुलर कॉलेज के अंदर प्रतिदिन आपकी पढ़ाई होती है साथ ही अटेंडेंस भी होती है
  • रेगुलर कॉलेज सीखने के लिए बहुत अच्छी जगह होती है अगर आपको कॉलेज का आनंद लेना है तो आपको रेगुलर कॉलेज करना चाहिए।
  • इसके अंदर बहुत सारे इवेंट होते हैं जिसमें आपको बहुत सारी अच्छी बातें सिखाई जाती है
  • रेगुलर कॉलेज में छात्रों को उनके एग्जाम से संबंधित सभी चीजों की तैयारी करवाई जाती है
  • समय-समय पर परीक्षाओं के बारे में बताया जाता है सभी सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ाया जाता है जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें।

( Open vs regular kaun sa badhiya hota hai )

  • बहुत सारे विद्यार्थी इस बात के लिए चिंतित होते रहते हैं की ओपन कॉलेज और रेगुलर कॉलेज में से कौन सा बढ़िया होता है
  • तो दोस्तों इस सवाल का जवाब आपकी परिस्थिति के ऊपर निर्भर करता है
  • अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं जैसे कि अगर आपका कोई व्यवसाय है और आप कॉलेज के साथ साथ अपना व्यवसाय भी करना चाहते हैं
  • तो आपके लिए ओपन कॉलेज सबसे बढ़िया रहेगा। क्योंकि ओपन कॉलेज में आपको स्वतंत्रता मिलेगी
  • लेकिन उसी की जगह आप केवल अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हो तो यह आपको साइड से किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करना है
  • तो आपके लिए रेगुलर कॉलेज सबसे बढ़िया रहेगा, क्योंकि इसके अंदर आपको सभी चीजें बहुत अच्छे से समझाई जाएगी
  • साथ ही रेगुलर कॉलेज में आपके दोस्त बनेंगे, वहां के प्रोफेसर से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और भी बहुत सारी विशेषता रेगुलर कॉलेज की होती है।

( Open vs regular college ( मान्यता )

  • बहुत सारे विद्यार्थियों को इस बात की कन्फ्यूजन होती है की ओपन कॉलेज और रेगुलर कॉलेज में से इसकी मान्यता अधिक होती है
  • जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं दोनों कॉलेज की समान मान्यता होती है
  • आप ओपन कॉलेज की डिग्री से भी समान कार्य कर सकते हो जो आप रेगुलर कॉलेज की डिग्री से कर सकती हैं
  • केवल आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप जो भी ओपन कॉलेज से कर रहे हो वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए

( Kiske liye open college best hai )

  • प्रिया विद्यार्थी ओपन कॉलेज उसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है जो कॉलेज के साथ-साथ अपना किसी प्रकार का कोई काम कर रहा हो
  • या वह विद्यार्थी यह चाह रहा हो की कॉलेज करने के साथ- साथ वे किसी प्रकार की इनकम का सोर्स बना सके उनके लिए ओपन कॉलेज सबसे बढ़िया होता है
  • एक स्थिति और होती है जैसे कि मान के चलते हैं किसी को टीचर बनना है उसके लिए उसे दो कोर्स की आवश्यकता है एक वह रेगुलर से कर सकता है दूसरा वह ओपन से भी कर सकता है
  • अर्थात घुमा फिरा के निष्कर्ष यह है कि अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ और भी कुछ कर रहे हो वह तो आपके लिए ओपन कॉलेज सबसे बढ़िया रहेगा
  • लेकिन आप केवल अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहते हो साथ ही कोई और कार्य नहीं करना चाहते तो आप रेगुलर कॉलेज से कर सकते हो।

( Kiske liye regular college best hai )

  • प्रिया विद्यार्थी रेगुलर कॉलेज उसके लिए सबसे बढ़िया रहेगा जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी प्रकार का कोई अन्य कार्य नहीं करते
  • रेगुलर कॉलेज उन विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा है जो केवल अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहते हैं तो वह प्रतिदिन कॉलेज जाकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं
  • साथ ही प्रोफेसर से भी उन्हें बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है।
  • रेगुलर कॉलेज में आपकी दैनिक रूप से अटेंडेंस होती है साथ ही आपको दैनिक रूप से जाना होता है
  • परीक्षा से संबंधित आपको सारी चीजें वहां पर समझाई जाती है।

Open Vs Regular College in hindi ( निष्कर्ष )

  • प्रिया विद्यार्थी हमने आपको इस आर्टिकल में ओपन कॉलेज और रेगुलर कॉलेज के बारे में सारी जानकारी दे दी है
  • आपके जो भी प्रश्न थे जैसे कि ओपन कॉलेज क्या होता है, रेगुलर कॉलेज क्या होता है, ओपन कॉलेज ज्यादा बढ़िया होता है या रेगुलर कॉलेज ज्यादा बढ़िया होता है, साथ ही ओपन कॉलेज की मान्यता और रेगुलर कॉलेज की मान्यता हमने सभी विषय पर आपको महत्वपूर्ण जानकारियां दी है अंत में हम ने यह भी बताया है की किसके लिए रेगुलर कॉलेज बढ़िया रहेगा और किसके लिए ओपन कॉलेज बढ़िया रहेगा
  • आपको ऊपर हमने जानकारी दे दी है की रेगुलर कॉलेज वह कॉलेज होता है जिसमें प्रतिदिन कक्षा में जाना होता है सभी विषय की पढ़ाई होती है और प्रोफेसर आपको महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं जिस प्रकार से स्कूल में होता है आपकी अटेंडेंस भी लगती है
  • उसी प्रकार से उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है की ओपन कॉलेज क्या होता है, ओपन कॉलेज व कॉलेज होता है, जिसमें आपको दैनिक रूप से जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कार्य कर सकते हैं जैसे की पढ़ाई और साथ ही कॉलेज आना जाना
  • ओपन कॉलेज उनके लिए सबसे बढ़िया होता है जो कॉलेज के साथ- साथ कुछ नया सीखना चाहते हैं या फिर अपना कोई व्यवसाय या कार्य करना चाहते हैं
  • ओपन कॉलेज की सबसे बढ़िया बात होती है कि आप स्वतंत्र हैं सभी कार्य को करने के लिए
  • साथ ही हमने आपको यह भी बताया है की ओपन कॉलेज और रेगुलर कॉलेज की डिग्रियां सामान मानी जाती है दोनों कॉलेज की डिग्रियों से आप अपने आगे की पढ़ाई कर सकते हो।
  • अंत में हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी है कि किसके लिए ओपन कॉलेज बढ़िया है और किसके लिए रेगुलर कॉलेज बढ़िया है हमने कुछ दिन पहले आपके लिए का एक आर्टिकल लिखा था जिसका नाम है स्टिंग पीने के फायदे और नुकसान आप चाहो तो इसे पढ़ने के बाद उसे भी पढ़ सकते हो

Open Vs Regular College in hindi ( BONUS POINTS )

  • बोनस प्वाइंट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं जैसे कि आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए यह केवल आपके लिए सुझाव होता है बाकी आप अपने विवेक से कार्य कर सकते हैं
  • सबसे पहले आपको यह समझना है कि आप के लिए कौन सा कॉलेज सबसे बढ़िया है अगर आपका काम रेगुलर कॉलेज से हो जाता है तो आपको रेगुलर कॉलेज करना चाहिए नहीं तो आपको अगर कोई पढ़ाई के साथ- साथ अन्य कार्य करना है तो आपको ओपन कॉलेज करना चाहिए
  • आपको कभी भी अपने दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति की बात कॉलेज का चुनाव करते समय नहीं माननी चाहिए क्योंकि सब की स्थिति अलग अलग होती है आप अपनी स्थिति के अनुसार ही अपने कॉलेज का चुनाव करें
  • आप चाहे ओपन कॉलेज से करें या रेगुलर कॉलेज से करें सबसे पहले आप इस बात का चुनाव करें कि आगे आपको क्या बनना है उसके हिसाब से ही आप विषय का चुनाव करें साथ ही अपने कॉलेज का भी चुनाव करें
  • ध्यान रखें रेगुलर कॉलेज करने वालों बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक होनी चाहिए क्योंकि रेगुलर कॉलेज में ओपन कॉलेज की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं जैसे कॉलेज आने- जाने का खर्चा
  • रेगुलर कॉलेज जाने वाले बच्चों का समय भी ज्यादा व्यतीत होता है क्योंकि आने जाने में उनके काफी समय लग जाते हैं इसलिए अपने समय के अनुसार भी कॉलेज का चुनाव करें
  • रेगुलर कॉलेज के कुछ सकारात्मक पहलू भी है जैसे कि अगर आप रेगुलर कॉलेज जाते हो तो आप प्रत्यक्ष रूप से चीजों को अच्छे से समझ सकोगे
  • कई प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती हैं जिससे आपके कौशल में सुधार आएगा
  • ओपन कॉलेज से करने वाले विद्यार्थियों का सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि वह अपने समय को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ओपन कॉलेज करने वाले विद्यार्थी अपने टाइम टेबल के हिसाब से जब चाहे तब बढ़ सकते हैं उन्हें आने जाने का खर्चा नहीं होता।
  • साथ ही ओपन कॉलेज वालों के पास काफी समय होता है जिससे अगर वह ध्यान लगाकर पड़े तो परीक्षा में काफी अच्छे नंबर प्राप्त कर सकेंगे
  • प्रिया विद्यार्थी हमने अपनी तरफ से आपको सभी जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और अगर आपको सभी जानकारियां प्राप्त हो गई है तो कृपया इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
फेमस कैसे बने इन हिंदी- Click here

Open Vs Regular College in hindi- Anything ask this topic- click here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें